अगर डेंगू के लिए दिल्ली में केजरीवाल सरकार जिम्मेदार तो पंजाब में अकाली-भाजपा क्यों नहीं: विधायक अरोड़ा

fogging fogging-कहा, डेंगू पर राजनीति नहीं जमीनी स्तर पर कार्य करने में विश्वास रखती है कांग्रेस – वीरवार को बुद्ध राम कालोनी, वार्ड नंबर 4, 5 व 6 के साथ-साथ बाजारों और पुरहीरां इलाके में करवाई गई फागिंग-
होशियारपुर, 8 अक्टूबर: जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने मेयर शिव के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा कि अब तक शहर में दो बार फागिंग करवाई जा चुकी है तथा इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया। आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में विधायक अरोड़ा ने कहा कि जिस तेजी के साथ होशियारपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है उसे देखते हुए लगता है कि इस पर लोगों के सहयोग के बिना काबू नहीं पाया जा सकता। लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। विधायक अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे मामलों में कभी राजनीति नहीं की बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखा है। उन्होंने डेंगू पर राजनीति किए जाने के बयान का खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली में फैले डेंगू के लिए भाजपा द्वारा केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है तो पंजाब में फैले डेंगू के लिए अकाली-भाजपा सरकार जिम्मेदार क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि वे किसी पर इलजाम नहीं लगा रहे हैं और न ही यह समय ऐसी बातों का है। इस समय तो डेंगू से निपटने के लिए जितने प्रयास किए जाएं कम हैं। विधायक अरोड़ा ने कहा कि जब तक डेंगू का प्रयोक खत्म नहीं हो जाता कांग्रेस द्वारा फागिंग व अन्य प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज बुद्ध राम कालोनी, वार्ड नंबर 4, 5 व 6 के साथ-साथ बाजारों और पुरहीरां इलाके में सुबह से लेकर सायं तक फागिंग करवाई गई है। इस दौरान कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी, डा. बस्सी, राकेश सेठी, वरिंदर कथूरिया, संजीत ठाकुर, हैप्पी, कृपा राम, परमजीत सिंह पम्मा, गुलशन, अशोक शर्मा, वरिंदर गैंद, गुलशन अरोड़ा, हनी शर्मा, गौरव शर्मा, गौरव, सौरव इत्यादि भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here