डेंगू और कैंसर के मरीज के लिए निर्भयता से करें प्लेटलैट््स का दान: डा. अजय बग्गा

health deptt. news-कहा, सिविल अस्पताल में विश्वनाथ पासवान का स्वैइच्छा से प्लेटलैट््स दान करना सराहनीय-
होशियारपुर, 8 अक्टूबर: स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वैइच्छा से डेंगू व कैंसर के मरीजों के लिए प्लेटलैट््स दान करने की अपील के तहत आज विश्वनाथ पासवान ने सिविल अस्पताल पहुंच कर प्लेटलैट््स दान किए। इस मौके पर डिप्टी मैडिकल कमिशनर डा. अजय बग्गा व सिविल अस्पताल इंचार्ज एस.एम.ओ. डा. सतपाल गोजरा ने विशेष तौर से अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंच कर विश्वनाथ के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर डा. अजय बग्गा व ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. अमरजीत लाल ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति में 1.5 से लेकर 4.5 लाख क्यूबिक एम.एम. प्लेटलैट््स होते हैं तथा लोग अज्ञानता के चलते इनका दान करने से करतारे हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटलैट््स दान करने से मनुष्य के शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि 72 घंटे के भीतर ही व्यक्ति पुन: प्लेटलैट््स दान करने के योग्य हो जाता है। ए. फैरासिस मशीन के माध्यम से प्लेटलैट््स लेने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है जोकि रक्त से प्लेटलैट््स लेकर शेष रक्त को शरीर में पुन: भेज देती है। एक बार में स्वस्थ व्यक्ति के शरीर से 40 से 50 हजार क्यूबिक एम.एम. प्लेटलैट््स ही लिए जाते हैं। डा. अजय बग्गा ने बताया कि इन दिनों डेंगू के प्रकोप के चलते प्लेटलैट््स की अधिक आवश्यकता पड़ रही है, इसलिए डेंगू व कैंसर रोगियों के लिए निर्भयता से प्लेटलैट््स का दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पासवान द्वारा किया गया प्रयास सभी के लिए प्रेरणा दायक है। इस मौके पर एस.एम.ओ. डा. सतपाल गोजरा ने बताया कि प्लेटलैट््स लेने की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए 500 रुपये की प्रोसीजर फीस ली जाती है तथा इसमें प्रयोग होने वाली किट रोगी के प्रियजन बाजार से खरीद कर लाते हैं। इस अवसर पर जिला एपोडामोलाजिस्ट डा. सैलेश कुमार, लैब टेक्निशियन हरजीत सिंह, संदीप शर्मा व इंजी. मनप्रीत सिंह भी मौजूद थे।
फोटो:- सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैइच्छा से प्लेटलैट््स दान करता विश्वनाथ पासवान।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here