कुलदीप धामी की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत जे.सी.टी. ने 20-20 मैच जीता

jct team photoहोशियारपुर: जे.सी.टी. के खेल मैदान में जे.सी.टी. की तरफ से करवाई जा रही ट्रैंगुलर सीरीज के तहत खेला गया पहला मैच कप्तान कुलदीप धामी की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत जे.सी.टी. के नाम रहा। जे.सी.टी. ने साबी क्लब को हराकर पहला मैच जीता। टांस जीत कर साबी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 109 रन बनाए। इसमें नरेश कालू ने 30 व सतप्रीत साबी ने 28 व अमन ने 20 रन का योगदान किया। जे.सी.टी. की तरफ गेंदबाजी करते हुए कुलदीप धामी, अशोक व संतोष ने 2-2 विकेट व 1 विकेट हनी ने ली। 110 रन का टारगेट लेकर उतरी जे.सी.टी. की टीम ने 18.3 ओवरों में ही टारगेट अचीव कर लिया। इस दौरान कप्तान कुलदीप धामी ने 40 गेंदों में 64 रन, जिसमें 10 चौके शामिल हैं, संतोष ने 20 रन व रमन ने 15 रन का योगदान दिया। विकेट में दोहरापन होने के चलते जे.सी.टी. के लिए टारगेट काफी मुश्किल लग रहा था। मगर कप्तान कुलदीप धामी के बल्ले ने वो कमाल दिखाया कि पहला मैच टीम के खेमे में रहा। इस अवसर पर जे.सी.टी. के स्टाफ सदस्य व होशियारपुर के सीनियर क्रिकेटर बसंत कुमार वैद्य और अशोक कुमार मौजूद थे। उन्होंने कप्तान कुलदीप धामी द्वारा खेली गई पारी की सराहना की और खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here