मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा: सेठ नवदीप

seth-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर ने मरीजों को दूध फल, ब्रेड, बिस्कुट वितरित कर मनाया महाराज अग्रसेन जन्मोत्सव
होशियारपुर। महाराज अग्रसेन जयंति के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर की तरफ से सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा हेतू सम्मेलन के पदाधिकारियों ने मरीजों को फल, दूध, ब्रेड तथा बिस्कुट आदि भेंट कर महाराज अग्रसेन जी की जयंति बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई । संस्था की इकाई होशियारपुर के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल, आनन्द बांसल व कोषाध्यक्ष सुकेश गुप्ता पिछले 33 वर्षों से बिना नागा सेवा कर रही प्रमुख सामाजिक संस्था सेवा भारती के सहयोग से सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा हेतू सिविल अस्पताल में पहुंचे। सम्मेलन के पदाधिकारियों ने मरीजों को फल, दूध, ब्रेड आदि वितरित कर सेवा रूपी यज्ञ में अपनी-अपनी आहुति डाली। अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि मानवता की सेवा को समर्पित कार्यक्रम सम्मेलन की तरफ से हमेशा आयोजित किए जाते रहेंगे, क्योंकि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि गुरुओं और महापुरुषों के जन्मोत्सव पर हमें जरुरतमंदों की सेवा करके ही मनाने चाहिए न कि पश्चमी सभ्यता का अनुसरन करते हुए केक काट कर। हमें अपने बच्चों और सहयोगियों को जाति और पंथ से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करना चहिए। इस अवसर पर रविंद्र अग्रवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने सेवा भारती द्वारा मानवता के पथ पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रधान बी. के. भारद्वाज व महामंत्री अरविन्द शर्मा ने समाज के सभी वर्गों से सेवा भारती द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्पों में सहयोग देने की अपील की। अन्त में आनंद बांसल तथा रमेश चन्द्र गुप्ता ने सेवा भारती के पदाधिकारियों का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर सेवा भारती के प्रधान बी. के. भारद्वाज व महामंत्री अरविन्द शर्मा, पवन अरोड़ा, नरेश सोढी, कृष्ण चौबे और सम्मेलन की तर$फ से सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल, सुकेश गुप्ता, एन. के. गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,आनंद बांसल, रमेश चन्द्र गुप्ता, पंकज गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here