जिला स्तरीय बाक्सिंग मुकाबलों में नारू नंगल स्कूल ने जमाया ऑल राउंड ट्राफी पर कब्जा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। मिशन तंदरुस्त पंजाब को समर्पित जिला स्तरीय खेलें जोकि 20 जुलाई से 3 अगस्त तक होइशयारपुर के इंडेर स्टेडियम में करवाी गई थी। जिसमें सरकारी सीनियकत सैकेंडरी स्कूल नारू नंगल के बच्चों ने बाक्सिंग अंडर-14 व अंडर 18 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आल राउंड ट्राफी पर कब्जा जमाया।

Advertisements

जिसमें बच्चों ने 9 गोल्ड, 16 सिल्वर, 3 ब्रोंज मैडल हीसिल किए। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल देकर सम्मानित किया तथा कनवीनर सुरजीत सिंह की अगुवाई में खिलाडिय़ों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। सुरजीत सिंह ने बताया कि लाजपत राये, हरविंदर, बलजिंदर कौर, मनदीप कौर, अमनदीप कौर, दीपा कौर, सुरजोत, लवप्रीत, निशान सिंह आदि नेस्वर्ण पदक जीतकर स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया है तथा उन्होंने कहा कि उक्त खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल मुकाबले जोकि रोपड़ व लुधियाना में आयोजित किए जाएंगे में भाग लेंगे।

प्रिं. शैलेंद्र ठाकुर ने स्कूल पहुंचने पर इन खिलाडिय़ों को समूह स्टाफ की उपस्थिति में सम्मानित किया। इस अवसर पर लैक्चरर सोहन सिंह, सुरजीत सिंह, राज कुमारी, परमजीत सिंह, उमेश गुप्ता, यादव, पलविंदर सिंह, अनिल, जसपाल, जसविंदर, अभिषेक, सुनीता, बलजीत कौर, रीना मट्टू, सुरिंदर शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here