आरपीएफ राजीव ने रेल पुलिस के प्रति बदला आम लोगों का नजरिया, रेल में छूटा सामान लौटाया

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। आम तौर पर रेल पुलिस को लोग प्रतिष्ठा के नजरिए से नहीं देखा जाता है। आम धारना से परे रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस नें अपनी इमानदारी का परिचय देते हुए आम लोगों में पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ाया है। बताते चले कि सीतामढ़ी निवासी रवि कुमार मिथिला एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर जाने हेतु क्युल जं. पर सवार हुआ था।

Advertisements

इसी क्रम में बरौनी जं. पर उक्त यात्री पानी लेने उतरा था, इसी बीच गाड़ी चल पड़ी। जबतक उक्त यात्री दौड़ कर गाड़ी को पकडऩे का प्रयास करता तबतक गाड़ी की गति तीव्र हो गई। गाड़ी छुटने के उपरांत यात्री ने घटना की सुचना बरौनी एस.एस के माध्यम से सोनपुर रेल कंट्रोल को दी। तत्पश्चात रेल कंट्रोल ने तत्क्षण ही मामले को रेल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर के पास स्थानांतरित कर दिया। घटना की सुचना पाते ही रेल सुरक्षा आयुक्त ने ट्रेन लाईव स्टेटस के अनुसार रेल सुरक्षा बल बछवाडा़ को मिथिला एक्सप्रेस अटेंडेंट करने को कहा।

आर.पी.एफ राजीव कुमार ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन अटेंडेंट की। जहां से सुरक्षित अवस्था में बैग बरामद कर लिया गया। इसके बाद यात्री को मोबाईल पर सामान बरामद होने की सुचना दी गई। अगले दिन यात्री बछवाड़ा आर.पी.एफ पोस्ट पहुंचकर सुरक्षित सामान प्राप्त किया, रेल पुलिस के प्रति संतोष व्यक्त किया। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत एवं आर.पी.एफ. ओ.सी बबन यादव मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here