हिन्दू संगठनों व हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुटता से शरारती तत्वों से निपटने का लिया संकल्प

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा उड़मुड़ के समूह हिन्दू संगठनों व हिन्दू समाज की विशेष बैठक बाबा बूटा भगत मंदिर दारापुर उड़मुड़ में आयोजित की गई। पंडित देव शर्मा व राजन सोंधी के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान पिछले दिनों नवांशहर में पूर्व एमएलए द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी पर सख्त शब्दों में निंदा की। इस दौरान पंडित देव शर्मा, पंडित चमन लाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, निखलेश जसरा, मिक्की पंडित, अभिषेक स्याल, पंडित राम जी, केवल खुराना, सतीश वैद इत्यादि ने अपने संबोधन में समूह हिन्दू समाज के लोगों को हिन्दू धर्म की बेअदबी कर रहे शरारती तत्वों से निपटने के लिए एकजुट होने के लिए कहा।

Advertisements

इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने हिन्दू धर्म के लिए अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म सबसे पुरातन तथा सबसे बड़ा धर्म है। उसके देवी देवताओं के बारे में शरारती तत्वों की ओर से इस तरह की बयानबाज़ी करना अति निंदनीय है। जिसके लिए हम सभी हिन्दू समाज के लोगों का एकजुट होना बहुत ज़रूरी है। बैठक दौरान पंडित राजेश बिट्टु व अश्वनी कुमार ने बताया कि हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए अगले हफ्ते रविवार को दस बजे फिर बाबा बूटा भगत मंदिर में एक बैठक का निर्णय लिया गया है जिसमे अगली रणनीति तय की जाएगी।

इस मौके पंडित राम जी, शामलाल वर्मा, पंडित जतिंदर शर्मा, मन्ना मेहरा, पंडित भानू प्रताप जी, अश्वनी कुमार, संजीव स्याल, ललित वैद, पंडित अमित भारती, राहुल खन्ना, कोमल शर्मा, रामेश्वर प्रसाद, नवनीत बहल, राजन बत्रा, ब्रिज अरोड़ा, नवीन जोली, हेमंत मेनराय, राजीव खन्ना, संदीप खुराना, परीक्षत वशिष्ट, हीरा लाल, रिंकू पनेसर, विनय शर्मा, हमन जैन, प्रदीप शर्मा, राजेश शर्मा, अश्वनी मरवाहा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here