गांव मूनक कला में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, 260 मरीजों की हुई जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव मूनक कला में सरबत का भला सेवा सोसायटी बेगमपुरा क्लब की ओर से पाठक एक्सीडेंट केअर अस्पताल टांडा के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिवर लगाया गया। गांव के गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में पंचायत व गांव निवासियों के सहयोग से लगाए गए इस कैंप का उद्घाटन सरपंच गुरमिंदर सिंह गोल्डी ने किया। इस अवसर पर सरपंच गोल्डी व समाज सेवक जत्थेदार दविंदर सिंह मूनका ने पाठक अस्पताल के समाजसेवी प्रयत्न की प्रशंसा की।

Advertisements

कैंप के दौरान अस्पताल के माहिर डाक्टरों की टीम डॉ अमित पाठक, डॉ रोहित पाठक, डॉ अनुपमा पाठक,डॉ स्वर्णा राय, डॉ सुधा भाटिया, डॉ इंदर कुमार सैनी की टीम ने सेवाएं देते हुए 260 मरीजों का चेकअप किया और मेडिकल टेस्ट करते हुए तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरपी शिवर के लिए भी मरीजों का चुनाव किया गया।

इस दौरान प्रबंधकों की ओर से डाक्टरों की टीम को सम्मानित किया गया। इस दौरान सुखविंदर सिंह मूनक, देवेंद्र सिंह मूनक, लता पाठक, कुलविंदर सिंह, सरबजीत सिंह मोमी, कुलवंत सिंह, आशा, राहुल, हरमन, गुरविंदर, प्रिया, बलजिंदर कौर, प्रदीप सिंह, प्रिंसिपल राजिंदर सिंह, मनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, गुरमीत सिंह, कृपाल सिंह, जगजीत सिंह, बिला मूनक, जसप्रीत सिंह जस्सी, मलकीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here