विधायक बैंस द्वारा डी.सी. उज्जवल का अपमान करने से भड़के कर्मचारी, मामला दर्ज न हुआ तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

गुरदासपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब रैविन्यू आफिसरज एसोसिएशन, दी कानूंगों एसोसिएशन, दी रैविन्यू पटवार यूनियन जिला गुरदासपुर, जिलाधीश कार्यालय कर्मचारी यूनियन जिला गुरदासपुर की एक हंगामी बैठक तहसीलदार गुरदासपुर अरविंद प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत भवन में आयोजित हुई। जिसमें विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की तरफ से ड्यूटी पर तैनात जिलाधीश गुरदासपुर विपुल उज्जवल को सिविल अस्पताल बटाला में अभद्र शब्दावली का प्रयोग करते हुए सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाली गई। बैठक के दोरान समूह कर्मचारीयों इसी संबंध में विचार विमर्श किया।

Advertisements

– सोमवार को कर्मचारियों की अलग-अलग यूनियनें रहेंगी हड़ताल पर

उपस्थित अलग-अलग यूनियनों के प्रतिनिधियों की तरफ से इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। सि मौके पर सभी ने सर्वसम्मति के साथ फैसला लिया कि सरकारी ड्यूटी पर तैनात जिलाधीश को विधायक द्वारा अपशब्द बोलने तथा सरकारी काम में विघ्न डालने के आरोप में विधायक पर मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ मामला दर्ज न किया गया तो समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी जत्थेबंदियां अनिश्चित काल के लिए कलम छोड़ हड़ताल पर चली जाएंगी। उन्होंने कहा कि सोमवार 9 सितंबर को समस्त जत्थेबंदियों तथा कर्मचारी संगठनों की तरफ से हड़ताल की जाएगी।

इस मौके पर बलजिंदर सिंह तहसीलदार बटाला, मनजीत सिंब नायब तहसीलदार दीनानगर, निर्मल सिंह नायब तहसीलदार धारीवाल, हरजिंदर सिंह भट्टी, प्रधान जिलाधईश कार्यालय कर्मचारी यूनियन गुरदासपुर, रघुवीर सिंह बडवाल, राज्य चेयरमैन पी.एस.एम.एस.यू. लखविंदर सिंह गोराया, महासचिव जिलाधीश यूनियन गुरदासपुर, दविंदर सिंह रंधावा जिला प्रधान दी रैविन्यू पटवार यूनियन गुरदासपुर, अश्विनि कुमार महासचिव दी रैविन्यू पटवार यूनियर गुरदासपुर, गुलाब सिंह तहसीलदार प्रधान दीनानगर, दविंदर सिंह घुम्मण, कोषाध्यक्ष तहसील दीनानगर, मनदीप शर्मा कानूनी सचिव तहसील दीनानगर कुलदीप सिंह काहलों, दी कानूंगो एसोसिएशन जिला गुरदासपुर, कानूंगो महासचिव जिला गुरदासपुुर, सुखदेव राज आर.सी. तहसील दीनानगर, राज कुमार, एच.आर.सी., जिलाधीश कार्यालय गुरदासपुर, नरिंदर शर्मा रीडर टू तहसीलदार गुरदासपुर तथा अन्य कर्मचारी जिलाधीश कार्यालय कर्मचारी यूनियन क हुरदासपुर के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here