जीवन में स्वच्छ भारत का निर्माण करने का लें संकल्प: तलवाड़

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। स्वच्छता किसी एक का न तो कार्य है और न ही अधिकार। जब तक हर जन मानस अपने शरीर की तरह धरती माँ के आंगन का ध्यान नहीं रखता, तब तक स्वच्छ भारत मिशन कामयाब नहीं होगा। उपरोक्त शब्द यूथ डिवेलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपने कार्यालय में शहर को सुन्दर बनाने हेतु आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर तलवाड़ ने कहा कि बहुत से विभाग इस ओर कार्य कर रहे हैं, पर संपूर्ण सहयोग न होने के चलते स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह लागू नहीं हो पाया है। उन्होने कहा कि इस के लिए हर जन मानस को स्वंय को सर्मपित करना होगा।

Advertisements

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव पार्षद नीति तलवाड़ ने कहा कि वार्ड नं. 4 में वह लोगों के सहयोग से लोगों को स्वच्छ भारत के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत साफ सफाई एवं कचरे का उचित प्रबंधन करने के तरीके लोगों को बताए जा रहे हैं। पार्षद तलवाड़ ने लोगों से अपील की कि इस मिशन को परमात्मा का आर्शीवाद समझ धरती माता को स्वच्छ बनाकर पुण्य के भागी बनने में सहयोग करें। इस मौके पर तजिंदर कौर, सूरज प्रकाश सूद, रमन, मीरा रानी, रमन, जोगिंदर, रविंंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, ऊषा, किरण सूद, मीनू, बंटी व अन्य लोग भी बैठक में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here