15 सितंबर को जालंधर में होगी भावाधस की विशेष बैठक: मनोज कैनेडी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भारत के राष्ट्रीय प्रचार मन्त्री व जि़ला प्रधान भगवान वाल्मीकि सभा होशियारपुर वीर मनोज कैनेडी ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि भावाधस की एक अहम बैठक राष्ट्रीय मुख्य संचालक वीरोश्रम विजय दानव की अध्यक्षता में 15 सितंबर दिन रविवार को सुबह 10:04 बजे गीता मन्दिर अर्बन अस्टेट फेस-1, जालन्धर शहर में आयोजित की जा रही है। जिसमें भावाधस भारत का सर्वोच्च निर्देशक मण्डल, केन्द्रीय पदाधिकारीगण एवं केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्यगण, प्रान्तीय कन्वीनर, प्रान्तीय सचिव, प्रान्तीय प्रभारी आदि शामिल होंगे।

Advertisements

मनोज कैनेडी ने बताया कि इस बैठक का ऐजण्डा 1 दिसम्बर 2019, दिन रविवार को पावन वाल्मीकि तीर्थ श्री अमृतसर पर होने जा रहे मूर्ति स्थापना समागम पर विचार विमर्श किया जायेगा। संसद में भगवान वाल्मीकि जी के निरादर केा रोकने हेतु कानून बनाने के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से सम्पर्क स्थापित कर बैठक का आयोजन करने पर भी विचार विमर्श किया जायेगा। आओ गांव चले, के तहत भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की शाखाओं का गठन करने पर ज़ोर दिया जायेगा। उन्होंने सभी आदि धर्म प्रेमियों से अपील की कि इस बैठक में समय पर पहुँचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here