सी.एंड.बी. और सीनियर प्रतियोगिता में यंगस्टर जालंधर ने मारी बाजी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सी.एंड.बी. स्पोर्टस अकादमी की तरफ डगाना स्थित अकादमी की ग्राऊंड में क्रि केट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें अंडर-16 टीमों तथा सीनियर टीमों की प्रतियोगिताएं करवाई गई।  इस संबंधी जानकारी देते हुए इंटरनैश्नल क्रि केट कोच बलराज कुमार बल्लू ने बताया कि पहला मैच अंडर-16 टीमों के मध्य खेला गया जिसमें सी.एंड.बी. की टीम तथा शर्मा क्रि केट अकैडमी लुधियाना के मध्य क्रि केट मैच हुआ। सी.एंड.बी. ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लुधियाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों के मैच में 23.4 ओवर में 135 रन बनाए तथा ऑल आऊट रही। जिसमें अनीश ने 62 गेंदों में 51 रन नाबाद तथा वंश ग्रोवर ने 30 गेंदों में 17 रन बनाए।

Advertisements

सी.एंड.बी. की तरफ से दमन ने 4.4-0-18-5 के हिसाब से गेंदबाजी करते हुए शानदार हैट्रिक बनाई तथा विशाल ने 5-0-27-3 के हिसाब से गेंदबाजी की। जवाब में सी.एंड.बी. ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में ही 4 विकेट के नुक्सान पर 136 रन प्राप्त किए जिसमें विशाल ने 13 गेंदों में 34 रन नाबाद, रोनिश ने 17 गेंदों में 29, गुरप्रीत ने 24 गेंदों में 25 तथा रोहन ने 12 गेंदों में 18 रन की नाबाद पारी खेली।

गेंदबाजी में लुधियाना से एकम ने 4-0-35-2 तथा वंश ग्रोवर ने 4-0-24-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। इसी प्रकार सी.एंड.बी. की टीम ने यह मैच 6 विकेटों से जीत लिया। मैन आफ दि मैच विशाल को चुना गया। दूसरा सीनियर टीमों का मैच यंगस्टर क्रि केट क्लब जालंधर तथा रॉयल क्रि केट क्लब फगवाड़ा के मध्य खेला गया। यंगस्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यंगस्टर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 126 रन प्राप्त किए जिसमें गुरप्रीत ने 37 गेंदों में 26 रन तथा अंशु नेे 24 गेंदों में 24 बनाए। इसी दौरान रॉयल टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए काका ने 4-0-21-3 तथा मोहित ने 4-0-17-2 के हिसाब से गेंदबाजी की।

जवाब में रॉयल टीम बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 105 रनों पर ऑल आऊट हो गई। जिसमें तरु ण ने 40 गेंदों में 53 रन तथा चंद्रशेखर ने 15 गेंदों में 28 रन बनाएं। गेंदबाजी में यंगस्टर की टीम से अंशु ने 3-0-7-3 तथा साहिल सहदेव ने 3.5-0-25-2 के हिसाब से गेंदबाजी की। इसी प्रकार यंगस्टर टीम ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया। मैन आफ दि मैच अंशु को चुना गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष भगत राम, योगेश शर्मा, चन्नण कौर, प्रवीन, चमन लाल, रितु शर्मा, असिस्टैंट कोच चंद्र शेखर, फील्डिंग कोच मदन सिंह डडवाल, राज कुमार, आशीश माही, अजय, अवतार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here