यू.एनक्लेव निवासियों ने सडक़ का लैवल कम रखने हेतु पार्षद मेहता से की भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहादुरपुर इलाके में स्थित यू-एनक्लेव निवासियों ने शिवजी चौक से लाइब्रेरी तक बन रही सडक़ का लैवल मोहल्ले की गलियों से नीचा रखने की मांग को लेकर पार्षद पंडित विक्रम मेहता से भेंट की। इस मौके पर मोहल्ला निवासियों ने पार्षद को बताया कि मुख्य सडक़ का लैवल ऊंचा होने के कारण जरा सी बरसात के बाद मोहल्ले में पानी खड़ा हो जाता है।

Advertisements

जिस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है व और भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर मौके पर मौजूद हरमेश भनोट, नरेश शर्मा, अरुण कुमार वालिया, राजेश मेहता, सुदर्शन शर्मा आदि ने पार्षद मेहता से मांग की कि अब जबकि मुख्य सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है तो इसका लैवल गलियों से नीचा रखा जाए ताकि किसी को परेशानी न हो और पानी खड़ा होने से गलियों एवं सडक़ को भी नुकसान न पहुंचे। मोहल्ला निवासियों की परेशानी सुनने उपरांत पार्षद मेहता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस संबंधी नगर निगम के मेयर एवं कमिशनर से बात करेंगे तथा अगर जरुरत पड़ी तो कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के समक्ष भी यह मुद्दा उठाकर सडक़ का लैवल गलियों से कम रखने की मांग करेंगे ताकि किसी को कोई समस्या पेश न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here