किसान संघर्ष कमेटी ने गांव रड़ा में किया कमेटी का चुनाव

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह पन्नु के दिशा निर्देशों अधीन गांव रड़ा में किसान संघर्ष कमेटी से संबंधित किसान तथा मज़दूरों की प्रबंधक कमेटी का गठन किया। जिल प्रधान कुलदीप सिंह बेगोवाल के नेतृत्व आयोजित बैठक दौरान सर्वसम्मति के साथ सुखदेव सिंह को प्रधान, बलबीर सिंह को सचिव, जोगिन्दर कौर उपप्रधान, राम सिंह कैशियर, सरबजीत सिंह सहायक कैशियर, भोला सिंह, गिल्ज़ार सिंह, राजिंदर कौर, चरणजीत कौर, परमजीत कौर व अनीता को सलाहकार चुना गया।

Advertisements

इस दौरान अपने संबोधन में विभिन्न वक्ताओं ने कैप्टन सरकार के चुनावी वादों को याद दिलाते हुए कहा कि सरकार इस समय किसान मज़दूरों से पूरी तरह विमुख हो चुकी है तथा किसी तरह की जायज मांगों को सरकार की ओर से पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां किसानो का गन्ना मिलों की ओर करोड़ों का बकाया खड़ा है वहीं बंजर तोड़ किसानो को ज़बरदस्ती उजाड़ा जा रहा है। किसान संघर्ष कमेटी की ओर से सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस दौरान कश्मीर सिंह गिल, हरबंस सिंह रड़ा, सरवन सिंह टाहली, सुखजिंदर सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here