क्लब ने गांव अहियापुर में धार्मिक समागम के दौरान लगाया नि:शुल्क चिकित्सा कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। वैद क्रॉसफिट क्लब की ओर से अहियापुर यूथ क्लब के सहयोग से अहियापुर में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक समागम करवाया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से मेगा निशुल्क चिकित्सा चेकअप कैंप लगाया गया। क्लब के सरपरस्त गगन वैद की देखरेख में करवाए गए इस धार्मिक समागम व निशुल्क चिकित्सा कैंप में अहियापुर के इलावा और नजदीकी गांव के लोगों ने भी हाजिरी भरी। इस अवसर पर श्री सुखमणि साहिब के पाठ के उपरांत जथेदार गुरदीप सिंह ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने की प्रेरणा की। इस दौरान लगाए गए निशुल्क चिकित्सा कैंप का उद्घाटन एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह ने किया।

Advertisements

कैंप के दौरान पाठक अस्पताल टांडा की टीम रोहित पाठक, अमित पाठक, अनुपमा पाठक, लता पाठक, गुरविंदर सिंह, नवदीप कौर, आशा रानी,परमजीत कौर, हरविंदर सिंह व कुलविंदर सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए 255 मरीजों का निरीक्षण किया और मुफ्त दवाएं दी। इस अवसर पर मरीजों के मेडिकल टेस्ट भी निशुल्क किए गए। डाक्टरों की टीम को मुख्यमंत्री पंजाब के के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने सम्मानित करते हुए श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संदेश दिया और क्लब की ओर से किए जा रहे समाजसेवी प्रयत्नों की प्रशंसा की।

इस दौरान बाबू रूपलाल, आशु वैद, राममूर्ति वैद, पुष्पेंद्र गोल्डी, ब्रिज अरोड़ा, सुभाष सोंधी, राजीव कुकरेजा, मनमोहन सोंधी, चेतन सोंधी, गुरमुख सिंह नामधारी, हीरा पुरी, हरदीप साबी, मनी शाहबाजपुर, हिना सोंधी वैद्य, वरिंदर पंडित, दीपक सोंधी, सतविंदर सिंह, विनोद शर्मा, ओमकार वैद्य, यशपाल शर्मा, अश्विनी कुमार रूबल, मोहन वैद्य, हनी शर्मा, सतीश नैयर, लक्ष्मण दास महेंरू, सतीश कुमार, बबलू, अनिल पिंका आदि ने हाजिरी भरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here