वेतन न मिलने पर गुस्साए थर्मल प्लांट कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़)। पावरकाम के श्री गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट में तैनात कर्मचारियों द्वारा उन्हें 4 दिसम्बर तक भी नवंबर महीने का वेतन न मिलने के रोष स्वरूप पलांट के गेट के आगे रैली की गई। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए दविंदर सिंह उपाध्यक्ष ने कहा कि आज हम सभी को अपने निजी गिले शिकवों का त्याग कर इकठ्ठे होकर मैनेजमेंट की गल्त नीतियों के खिलाफ लडऩा होगा। इस मौके पी.एस.ई.वी इम्पलायज फैडरेशन (भारद्वाज)के प्रादेशिक सचिव राकेश शर्मा ने मैनेजमेंट एवं सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि आज ऐसी कौन सी आमदनी है जो यकायक वंदना हो गई है । क्या पैटरोल एवं शराब से जी.एस.टी हटा ली गई है क्या कर्मचारियों पर ठूंसा गया डैवेल्पमेंट टैक्स हटा लिया गया है क्या आम जनता को स्वास्थ्य एवं शिक्षा मुफ्त कर दी गई है।

Advertisements

उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा कि क्या पंजाब में प्याज मुफ्त बांटे गए हैं ? उन्होंने सरकार को अपनी बिफलताओं के लिए कर्मचारी वर्ग को दोषी ठहराए जाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि सरकार को अपनी तथा पुरानी पालीसियों का पुनरावलोकन करना होगा । श्री शर्मा ने तुरंत वेतन रीलीज करने की माँग की। इस मौके अन्य के इलावा मंदीप,अभिषेक,अमृत, विक्रम सरीन, कमलवीर, सतिन्दर, हरतेज, सिमरनस जसवीर माफी, गुरविंदर,अरूण, सुखविंदर, ओमप्रकाश, सुखवीर, मनजीत कौर, सुधीर कौर, शिवाली कौर,करमजीत कौर, सिम्मी गरोवर, जया हाटा, पुष्पा रानी, सुखदेव कौर, जसवीर कौर एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here