गांव अवान घोड़ेशाह में आंखों का मैडीकल चैकअप मैगा कैंप में 1852 लोगों ने करवाई जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। नानक सोच वेलफेयर सोसायटी गांव अवान घोड़ेशाह में आंखों तथा जनरल मैडीकल मैगा चैकअप कैंप लगाया गया। स्व. सरदारनी महिदर कौर तथा जोगिंदर सिंह मुल्तानी की याद में सरकारी स्कूल में आयोजित इस कैंप अलग अलग गावो के लोगो ने लाभ लिया । मुख्य प्रबंधक सेवादार सतपाल सिंह मुल्तानी तथा सरपंच बलविंदर कौर की देखरेख में आयोजित कैंप दौरान मॉडर्न अस्पताल जालंधर तथा श्रीमन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जालंधर के माहिर डाक्टरों की टीम डा, हरमीत पाल सिंह, डा. सुनील बतरा, डा. वी पी शर्मा, डा. राजीव भाटिया, डा. अजय मरवाहा, डा. बलविंदर सिंह, डा. बुरहान वाणी की टीम ने सेवाएं देते हुए 1852 लोगों की जांच की।

Advertisements

कैंप दौरान विभिन्न तरह के मैडीकल टैस्ट नि:शुल्क किए। इस दौरान कैंसर की जांच भी की गई। मुख्य प्रबंधक सतपाल मुल्तानी ने डाक्टरों की टीम को सम्मानित करते हुए बताया कि कैंप दौरान चुने गए 102 मरीजों के आंखों के आपरेशन करवा के लैंस डाले जायेंगे तथा तीस अन्य मरीज़ो को आपरेशन के लिए चुना गया है।

इस मौके सरपंच बलविंदर कौर, अमृतपाल सिंह मुल्तानी, रिची मुल्तानी, सनम मुल्तानी, रोबो मुल्तानी,अस्मिता मुल्तानी, गुरमुख सिंह घुम्मन,महिंदर सिंह डुमाना, जोनी मुल्तानी, सरूप सिंह, बलबीर सिंह, अवतार सिंह, सरूप सिंह सूबेदार, प्रधान रवेल सिंह, कैप्टन फेरा सिंह, कैप्टन करतार सिंह, सतनाम सिंह, कुलजीत सिंह, दर्शन सिंह, तजिंदर सिंह सेठी, बख्शीश सिंह, कैप्टन गुरपीत सिंह, पास्टर मुबारक मसीह, गुरचरण सिंह चीमा, परमजीत सिंह पम्मा, गुरचरण सिंह चीमा, नंबरदार गुरबिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here