मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में करवाया 8वां वार्षिक भण्डारा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। शिव मंदिर, फायर ब्रिगेड, रेलवे रोड होशियारपुर में श्री बाँके बिहारी सेवा मण्डल वैल्फेयर कमेटी की ओर से मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8वां वार्षिक भण्डारा 14 अप्रैल दिन रविवार को आयोजित किया गया।

Advertisements

इस मौके पर मण्डल के चेयरमैन दीपक शारदा ने समागम का आरंभ करते हुए बताया कि धार्मिक कार्यों से जुड़े रहना व अपनी सभ्यता और संस्कृति को संजोए रखना भारतीयों का मूल धर्म है। प्राचीन समय से ही धार्मिक कार्य के साथ लंगर या भंडारा जरुर करवाया जाता है क्योंकि हमारे शास्त्रों के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा दान अन्नदान है।

तहसील प्रधान रोहित शर्मा ने समागम में पंहुचे गणमान्यों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, संजीव तलवाड़, पार्षद नीति तलवाड़, विजय पठानिया, डा. राज कुमार, डा. जतिंदर, पूजा विशिष्ठ, बिंदुसार शुक्ला, पार्षद सविता सूद, विजय कौशल, कमलजीत सेतिया, राकेश सहगल, धीरज शर्मा, रोहित राधे सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here