विधायक आदिया ने हरियाना एवं चक्कोवाल ब्राह्मणा से जागरुकता वैन को किया रवाना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार प्रदेश वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए बचनबद्ध है। इसके साथ-साथ पंजाब सरकार द्वारा शुरु की गई तंदरुस्त पंजाब मुहिम के तहत लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई जागरुकता वैन के माध्यम से जनता को जहां पंजाब सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है वहीं लोगों को स्वस्थ्य रहने के तरीकों एवं अन्य सावधानियों की भी जानकारी प्रदान की जा रही है।

Advertisements

उक्त विचार हल्का शाम चौरासी के विधायक पवन आदिया ने हरियाना एवं गांव चक्कोवाल ब्राह्मणा में स्वास्थ्य जागरुकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पंजाब सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है तथा जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उनके समीप ही मिलें ऐसी कोशिशें जारी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी का लाभ लें और हर मौसम में होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचाव संबंधी पूरी जानकारी हासिल करके पूरी तरह से जागरुक रहें ताकि कोई भी जानलेवा बीमारी किसी भी इलाके में अपने पांव न पसार सके। उन्होंने जागरुकता वैन से जुड़े स्टाफ को भी निर्देश दिए कि वे पंजाब सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जनता को पूरी जानकारी दें और इनके लाभ एवं सेवाएं प्राप्त करने संबंधी भी बताएं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी व इलाका निवासी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here