स्पेशल ब्रांच ने की कार्यवाही, चोरी व अन्य मामलों में वांछित 5 भगौड़े गिरफ्तार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। स्पैशल ब्रांच होशियारपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर मुनीष कुमार की अगुवाई में भगौड़े आरोपियों को पकडऩे की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए स्पैशल ब्रांच की पुलिस टीम ने आज 9 फरवरी की सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर चोरी और अन्य घटना के संबंध में माननीय अदालत द्वारा भगौड़े करार दिए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंत कौर पत्नी परषोत्तम लाल, कमलेश पुत्री गोबिंद दास, वीना देवी पत्नी दर्शन सिंह, मनदीप सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र दर्शन सिंह व अर्नदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह सभी निवासी गांव कालू चंग मुकेरियां पर थाना मुकेरियां में 23 जून 2017 को मुकद्दमा नंबर 109, आई पी सी की धारा 436 व 379 के अधीन दर्ज किया गया था। परन्तु माननीय अदालत के समक्ष पेश न होने के कारण इन सभी को 29 जनवरी 2019 को भगौड़े घोषित कर दिया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए स्पेशल ब्रांच सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, ए.एस.आई. विपन कुमार, ए.एस.आई. सोहन सिंह , ए.एस.आई. कुलवंत सिंह, ए.एस.आई. पलविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह, ओंकार सिंह, सतिंदर सिंह, जसविंदर सिंह व लेडी कांस्टेबल कश्मीर कौर, कविता रानी और रीना रानी की टीम के साथ दोषियों को पकड़ कर थाना मुकेरियां के हवाले किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here