अवैध माइनिंग: स्पैशल ब्रांच ने की कार्रवाई, ट्रैक्टर व चालक काबू

leader-arrested-poppy-husk-jalandhar-police-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। स्पैशल ब्रांच होशियारपुर पुलिस के इंचार्ज इंस्पैक्टर मनीष कुमार की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए ए.एस.आई. बलजीत सिंह, ए.एस.आई. कुलवंत सिंह और हैड कांस्टेबल जसविंदर कुमार ने नाजायज माइनिंग के तहत एक आरोपी को रेत की भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को काबू किया।

Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैफअली पुत्र रोशनदीन निवासी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश एक लाल रंग के स्वराज ट्रैक्टर न. पी.बी.07 एन.3434 के साथ रेत से भरी हुई ट्राली लेकर जा रहा था। हाजीपुर के पास जब स्पैशल ब्रांच की टीम ने चैकिंग के दौरान ट्रैक्टर को रोका तो चालक माइनिंग संबंधी कोई भी कागज या रसीद नहीं दिखा सका। जिसपर कार्रवाई करते हुए स्पैशल ब्रांच टीम ने आरोपी को पकडक़र थाना हाजीपुर के हवाले कर दिया। थाना हाजीपुर ने दोषी चालक के खिलाफ अवैध माइनिंग का मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here