आँखों के नि:शुल्क चैकअप कैंप में 162 मरीजों की हुई जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। समाज सेवी संस्था भाई घनैय्या चेरिटेबल ट्रस्ट उड़मुड़ की ओर से प्रवासी पंजाबियों की सहायता से गांव कमालपुर में एक दिवसीय नि:शुल्क आँखों का चैकअप कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन करते हुए एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह ने ट्रस्ट तथा प्रवासी पंजाबियों के सेवा मिशन कार्य की सराहना की।

Advertisements

ट्रस्ट प्रधान उज्जल सिंह के नेतृत्व में प्रवासी पंजाबी शिंगारा सिंह गिलजियां अमेरिका तथा राजिंदर सग्गी कमालपुर के सहयोग से सग्गी परिवार के जठेरों के स्थान (दादी नूरो) में आयोजित कैंप दौरान दुग्गल आई अस्पताल के डॉ चंदन मेहता, कमलप्रीत कौर, शिल्पा की टीम ने सेवाएं निभाते हुए 162 मरीजों का चैकअप कर 44 मरीजों को आप्रेशन के लिए चुना जिनके आप्रेशन जालंधर अस्पताल में किये जाएंगे व नि:शुल्क लैंस डाले जाएंगे।

इस दौरान प्रबंधकों ने बताया कि मरीजों के ऑपरेशन, रिहायश, भोजन तथा ट्रांसपोर्ट का प्रबंध नि:शुल्क है। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से कैंप में सेवाएं निभाने वाले सेवादार तथा डाक्टरों की टीम को सम्मानित भी किया गया। इस मौके सचिव सतवंत सिंह, राजिंदर सिंह सग्गी, आज्ञाराम सैनी, अर्जुन सिंह, डी.एस.पी. अजीत सिंह, मास्टर सुखबीर सिंह, डा. बलबीर सिंह, जगदीश सिंह, डा. शिवचंद, धरमसिंह कोटली, अजीत सिंह गोराया, गुरमिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here