आतंकियों के प्रति हमदर्दी को लेकर अकाली-कांग्रेस में चल रहा मुकाबला: कपिल वर्मा

शिवसेना हिंदुस्तान युवा की एक विशेष बैठक पंजाब युवा चेयरमैन कपिल वर्मा की अध्यक्षता में पंजाब उपप्रधान युवा भारत भूषण बॉबी के कार्यालय में हुई। इस बैठक में पंजाब युवा चेयरमैन कपिल वर्मा ने कहा पंजाब की राजनीति में पंथक वोट हासिल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के हत्यारे एवं अन्य आतंकियों से हमदर्दी दिखाने का अकाली दल और कांग्रेस का मुकाबला चल रहा है।

Advertisements

अकाली दल खालिस्तानी आतंकवादियों को रिहा करवाना चाह रहा है और कांग्रेसी खालिस्तानी आतंकवादियों को दूसरे प्रदेश की जेलों से पंजाब की जेलों में लाना चाहते हैं। यह दोनों दल पंजाब के विधानसभा चुनाव में खालिस्तान का आम आदमी पार्टी के एजेंडे का विरोध करके पंजाब के हिंदुओं के वोट लेकर सत्ता में आए, अब यह पंथक राजनीति कर खालिस्तानी आतंकवादियों के समर्थन कर पता नहीं पंजाब में क्या करना चाहते हैं? अकाली दल बादल भी खालिस्तानी आतंकवादियों का समर्थन कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर राजोआणा की फांसी को माफ करवाना चाहता है। मुझे यह समझ नहीं आता कि देश विरोधी खालिस्तानी आतंकवादियों को फांसी देने से परहेज क्यों? और दूसरा आतंकवादियों को पंजाब की जेलों में पनाह क्यों? इस बैठक में अमनदीप बिल्ला, आशु, जस्सी, उत्तम, गेरी, शिवा, जतिन आदि शिवसैनिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here