आपसी खींचतान छोड़ देशहित की भावना से कार्य करें राजनीतिक दल: विशाल वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में समस्त राजनीतिक दल एक दूसरे की कमियों को उजागर करने तथा निजी रंजिश की राजनीति करने पर तुली हुई हैं, जोकि किसी भी सूरत में देश हित में नहीं है। इसलिए समस्त पार्टियों को चाहिए कि वे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के स्थान पर देशहित की भावना से राजनीति कार्य करें। यह बात जय शक्ति सेवा दल की बैठक में प्रधान मनीष कपूर व उपाध्यक्ष विशाल वर्मा ने कही।

Advertisements

एक संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि आज देश के बहुत सारे हिस्से अलगावाद और आतंकवाद से पीडि़त हैं, जो देश के शांतमयी राज्यों के लिए भी खतरे की घंटी बने हुए हैं। इसलिए देश के विकास के लिए इन पर काबू पाया जाना बहुत जरुरी है और यह तभी संभव होगा जब हम सभी एकजुट होकर देशहित में सोचेंगे और जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। विशाल वर्मा ने कहा कि जय शक्ति सेवा दल एक गैरराजनीतिक संगठन है तथा जनता से अपील करता है कि जो पार्टी अपने भाषणों और चुनाव घोषणा पत्र में सिर्फ और सिर्फ देशहित एवं विकास की बात करे उसी को वोट करें और जाति व धर्म और समुदाय के नाम पर देश तथा समाज को बांटने व निजी स्वार्थ की राजनीति की बातें करे उसे सिरे से नकार दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here