आवेदनकर्ताओं से बाहरी व्यक्ति को टिकट दी तो आवेदन के पैसे ब्याज सहित लेगें वापिस: शौर्य चक्कर विजेता

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। खासतौर पर हमीरपुर सीट पर कांग्रेसियों द्वारा लोकसभा चुनावों में टिकट के लिए आवेदन करने के बाद तल्ख तेवर भी दिखने लगे है। लोकसभा टिकट के लिए आवेदन कर लौटे शौर्य चक्कर विजेता कर्नल विधि चंद लगवाल ने यह ऐलान किया है कि जिन कांग्रेसियों ने लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए 50 हजार शुल्क देकर आवेदन किया है, यदि उनमें से किसी को टिकट न देकर आवेदन न करने वालों में से किसी को टिकट दिया तो आवेदन शुल्क ब्याज सहित वापिस लिया जाएगा।

Advertisements

यह बात उन्होंने प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल वीर भूमि फौजियों की बदौलत ही कहलाई जाती है। प्रदेश में सबसे ज्यादा सैनिक व भूतपूर्व सैनिक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में है, यही वजह है कि एक फौजी ही इस सीट को काग्रेंस पार्टी को जीत दिला सकता है।

1996 के बाद एक पूर्व सैनिक फिर से भाजपा से सीट छीनने को तैयार

उन्होंने कहा कि 1996 में भी एक पूर्व सैनिक ने हमीरपुर की सीट कांग्रेस के लिए जीती थी। उन्होंने कहा देश सेवा के बाद अब समाज सेवा करने के चलते ही टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पूर्व सैनिक बहुल है। इनमें भी डोगरा रेजीमेंट के सैनिक अधिक है। उन्होंने कहा कि वह 35 साल फौज में रहे व शौर्य चक्कर का सम्मान प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान अगर पूर्व सैनिक को टिकट देती है तो हमीरपुर संसदीय सीट भाजपा से छीनी जा सकती है। कर्नल लगवाल ने कहा कि टिकट का आवेदन कर उन्होंने अपनी दावेदारी तय की है। अब पार्टी हाईकमान को इस बारे सोचना होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने टिकट के लिए आवेदन किया है फिर भी पार्टी हाईकमान जिसे भी टिकट देगा उनके लिए काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here