इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स में मर्ज किए जाने का शिक्षार्थियों में गहरा रोष

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। मल्टी स्किल डेवेल्पमैंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (डायरैक्टर जनरल आफ ट्रेनिंग) भारत सरकार की तरफ से आई.टी.आई में मेकैनिक आटो इलैक्ट्रीकल एंड इलैक्ट्रोनिक्स कोर्स को मेकैनिक मोटर व्हीकल कोर्स में मर्ज किए जाने का शिक्षार्थियों में गहरा रोष है। क्योंकि अॅाटोमोबाइल सैक्टर में व्हीकल में आटो इलैक्ट्रीकल तथा इलैक्ट्रोनिक सिस्टम की काफी महत्ता है। राज्यों में हैवी व्हीकल व लाइट व्हीकल मोटर साइकिल, स्कूटर, मोपेड, जीप, कारें, बसें, ट्रकों, थ्री व्हीलर के नए-नए माडलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिस कारण आटोमोबाइल उपयोग तरक्की कर रहा है।

Advertisements

इन व्हीकलों में ज्यादातर आटो इलेकट्रीकल व इलैक्ट्रोनिक्स, कंप्यूटराइजड तकनीक का प्रयोग हो रहा है। यह कोर्स एम.ए.ई.ई., आई.टी.आई., रोपड़, राजपुरा, होशियारपुर तथा बटाला में सफलतापूर्वक चल रहा है। एम.ए.ई.ई कोर्स में 100 प्रतिशत दाखिला है तथा सफलतापूर्वक अलग तौर पर चल रहा है। इस दौरान सभी शिक्षार्थियों ने मांग की कि आगे भी यह कोर्स इसी प्रकार अलग तौर पर चलता रहे।

इस कोर्स को एम.ए.ई.ई कोर्स को मेकेनिक मोटर व्हीकल में एम.एस.डी.ई. 19/02/2018- सी.डी गोर्वमेंट ऑफ इंडिया डायरैक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग मीनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवेल्पमैंट एंड इंटरप्रीनियूरशिप (एम.एस.डी.ई) मकैनिक आटो इलैक्ट्रीकल एंड इलैक्ट्रोनिक एजेंडा न. 12 के फैसले अनुसार एम.ए.ई.ई ट्रेड को मेकैनिक मोटर व्हीकल के फैसले को वापिस लिया जाए। इस अवसर पर गगनदीप, अमरपाल, बलजिंदर सिंह, मंजीत सिंह, मनिंदर पाल, गगनदीप सिंह, विपन कुमार, अरविंदर राए, रोहित, जसप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह अकाशदीप सिंह, विजय कुमार, रीतिक सिंह लक्ष्मण, दीपक, गौरव, संतोष, भगवान प्रीत सतनाम सिंह, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here