इस धरा पर सबका मंगल करने के लिए ही अवतरित होते हैं भगवान: साध्वी समीक्षा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। श्री राम चरित मानस प्रचार मण्डल की ओर से श्री राम नवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में करवाई गई पतित पावन दिव्य श्री राम कथा का एक लडक़ी की शादी करके संपन्न किया। गत रात्रि श्री राम भवन के सुंदर सभाघर में प्रयागराज से पधारी साध्वी अमृतानंदमयी मानस समीक्षा जी ने बताया कि हमें हमेशा अच्छे कार्य करने चाहिए। दीन-दुखियों, जरुरतमंदों की सहायता के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।

Advertisements

श्री राम कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भगवान के राज तिलक की कथा की बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति की। उन्होंने एक चौपाई जग मंगल गुण राम ग्राम के कह कर कहा कि भगवान इस धरा पर सबका मंगल करने के लिए ही अवतरित हुए हैं। अयोध्या वासियों, जनकपुरी वासियों का, लंका वासियों का, जंगल में रहने वले महामुनि तपस्वियों का मंगल ही किया।

      लडक़ी की शादी करके संपन्न की श्री राम कथा

आखिर में उन्होंने एक भजन सीता राम जी प्यारी राज धानी, लागै मोहे सरजु जी का मीठा-मीठा पानी लागै गाकर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सेठ दीपक बग्गा ने मण्डल द्वारा नए बनाए जा रहे शैड व दीवार के लिए जगदीश पटियाल ने 51 हजार रुपए, एवं सुश्री सरिता शर्मा ने 31 हजार देने की घोषणा की। आज की सभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व एम.पी. अविनाश राय खन्ना एवं उनकी पत्नी मीनाक्षी खन्ना विशेष तौर पर आए।

सभा आरंभ में मण्डल के प्रधान हरीश सैनी, राकेश भल्ला, अश्विनी चोपड़ा, रमन वर्मा, सुरेंद्र ओहरी, जे.पी. कश्यप, निहाल चंद, हरीश खन्ना, शांति स्वरुप, महिंदर पाल गुप्ता, तिलक राज वर्मा, वरिंदर चोपड़ा, सतपाल भाटिया, राजेश तनेजा, रमन खन्ना, राजकुमार सैनी, साहिल, बलवीर कुमार, रविंदर शर्मा, तरुण कैंथ, अश्विनी शर्मा, अरुण ऐरी, सुरिंदर लक्की, सेठ शाम नरूला, मनोहर लाल जैरथ, कृष्ण गोपाल आनंद लक्ष्मी नारायण, महेश मोनू, गुलशन लाल धीर, प्रदीप जैन, कुलदीपक मल्होत्रा, मदन लाल, मनीष कपूर, राधे श्याम जग्गी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here