ईनाम वितरण समारोह में ताइक्वांडो कोच अजय को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। शिक्षा विभाग की तरफ से जिला ईनाम वितरण समारोह जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल की अगुवाई में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बसी कलां में करवाया गया। जिसमें सरकारी स्कूल खडक़ां के समाजिक शिक्षा मास्टर जोकि अपने विषय की बोर्ड कक्षाओं के साथ-साथ स्कूल के विद्यार्थियों को पिछले 2 वर्षों से ताइक्वांडों खेल की कोचिंग दे रहे हैं, को वर्ष 2018-19 दौरान जिला, स्टेट, नैशनल, स्तर पर स्कूल खेलों में मैडल दिलवाने पर अंडर-19 स्टेट स्कूल गेम्ज में बतौर टीम कोच सेवाएं निभाने पर सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ट्रेनड खिलाडिय़ों ने जहां इस वर्ष खेलों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मैडल हासिल किए। जिसकी बदौलत खडक़ा स्कूल को इस वर्ष 3 ओवरऑल टीम ट्रफियां भी प्राप्त हुई हैं। इस दौरान जिन विद्यार्थियों ने स्टेट व नैशनल ताइक्वांडों स्तर पर विभाग का नाम रोशन किया है, उन विद्यार्थियों को डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह व राकेश कुमार की तरफ से सम्मानित किया गया तथा विद्यार्थियों को ट्रेक सूट भेंट किए गए। इस मौके पर सहायक शिक्षा अधिकारी (खेलें) दलजीत सिंह व प्रिंसिपल सतवंत कौर कलोटी ने खुशी व्यक्त करते हुए अजय को बधाई दी तथा भविष्य में शिक्षा विभाग के लिए ओर भी सफलताएं भी हासिल करने की आशा व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here