कमालपुर में डायरिया की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप, जिलाधीश ने किया अस्पताल का दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बरसात के दिनों में सबसे अधिक होने वाली बीमारी डायरिया की चपेट में आने से होशियारपुर के मोहल्ला कमालपुर में ही एक दर्जन से अधिक मरीज होने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। अस्पताल में करीब एक दर्जन मरीज भर्ती होने की सूचना मिलने पर जिलाधीश ईशा कालिया ने खुद अस्पताल पहुंचकर प्रबंधों का जायजा लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वे लोगों को डायरिया से बचाव संबंधी जागरुकता अभियान को तेज करें और लोगों को साफ पानी पीने के प्रति सुचेत करें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा डायरिया से निपटने के लिए व्याप्क प्रबंध किए गए हैं, इनमें जो भी कमियां होंगी दूर किया जाएगा।

जानकारी अनुसार मोहल्ला कमालपुर में डायरिया फैलने से करीब एक दर्जन मरीज सिविल अस्पताल में दाखिल हो चुके हैं और कई अन्य शहर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में उपचाराधान हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीम गठित करके उनका डाया जुटाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here