कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्री महागणेश पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। ऊना रोड स्थित बीरबल नगर में आयोजित किए जाने वाले सात दिवसीय श्री महागणेश पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आज 10 अप्रैल दिन बुधवार को कलशयात्रा निकाल कर शुभारंभ किया। गौतम नगर से पंडित श्याम आचार्य शास्त्री द्वारा पूजन कीर्तन उपरांत गौतम नगर स्थित बनवारी लाल काबरा व कमला काबरा के निवास स्थान से कलश यात्रा शुरु हुई।

Advertisements

 

इस दौरान वार्ड पार्षद नीति तलवाड़ व संजीव तलवाड़ विशेष तौर पर शामिल हुए। कलश यात्रा गौतम नगर से शुरु होकर बुल्लांवाड़ी, शालीमार नगर, जोधामल रोड, शिव जी चौंक, ऊना रोड से होती हुई कथा स्थल बीरबल नगर पर विश्रामित हुई।

भूतगिरि शिव मंदिर, विकास समिति ऊना रोड, उडान फाउंडेशन व गायत्री गऊ सेवा समिति के सहयोग से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सांय 3 से 7 बजे तक कथा आयोजित की जाएगी। कथा व्यास आचार्य सुशील जी महाराज श्रीधाम वृंदावन वाले श्रद्धालुओं को प्रथम पूजन श्री गणेश जी की महिमा का रसपान करवाएंगे। 16 अप्रैल को व्यास विदाई व 17 अप्रैल को हवन यज्ञ, कीर्तन व भण्डारा आयोजित किया जाएगा।

इस कलश यात्रा दौरान अरविंद वर्मा, सुशील, सुधीर, संजय, गगन, शंभु दत्त, अश्विनी, संजय शर्मा, सतीश पुरी, पप्पू ठेकेदार, सुनील बग्गा, पलक शर्मा, खुशी शर्मा, गौरी शर्मा, ईशा शर्मा, गोबिंद, रामू, रघुबीर सिंह बेदी, दिलबाग सिद्धू, प्रो. तरसेम महाजन, कमला कालरा, सुनीता शर्मा, शकुंतला सहित अन्य भक्तजन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here