कांग्रेस नेताओं ने खोली मोदी सरकार की पोल, गांव वालों को किया लामबंद

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। ब्लाक कांग्रेस टांडा की विशेष बैठक ब्लाक कांग्रेस दफ़्तर टांडा में आयोजित की गई। विषयक संगत सिंह गिलजियां के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की जिला लीडरशिप तथा लोकसभा हल्का होशियारपुर से कांग्रेस पार्टी के उमीदवार डा.राजकुमार चब्बेवाल ने कार्यकर्ताओं तथा टांडा निवासियों को कांग्रेस पार्टी के हक़ में लामबंद किया।

Advertisements

बैठक दौरान डा.राजकुमार चब्बेवाल, विधायक संगत सिंह गिलजियां, पूर्व सांसद वरिंदर सिंह बाजवा, पूर्व मंत्री चौधरी बलबीर सिंह मिआनी तथा जोगिन्दर सिंह गिलजियां, जगदीश खरल ने कार्यकर्ताओं को लामबंध करते हुए मोदी सरकार की जनविरोधी नीतिओं तथा नाकामियों की पोल खोली। सभी नेताओं ने जुमलेबाज़ मोदी से छुटकारा पाने तथा देश में सच में अच्छे दिन लाने के लिए लोगों से कांग्रेस का साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में बनने वाली केंद्र की सरकार तथा राज्य की कैप्टन सरकार पंजाब का बहुपक्षीय विकास करेगी।

इस दौरान हरदेव सिंह कोठेजट्टां, अवतार सिंह खोखर, सिमरन सैनी, जगदीश खरल, नगर कौंसल प्रधान हरिकृष्ण सैन , रविंदरपाल सिंह गोरा, कुलविंदर बब्बल, गुलशन भगत, सनी पंडित, राकेश वोहरा, सुखविन्दरजीत झावर, सरपंच जोगिन्दर सिंह फौजी कलोनी, सरपंच हरदीप साबी, गुरमीत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह गुज्जर, सरपंच विक्की दबुर्जी, सरपंच कुलदीप सिंह, सरपंच सतपाल सिंह सत्ती, दीपक कुमार डैनी, अश्वनी कुमार, पार्षद गुरसेवक मार्शल, पार्षद राकेश बिट्टू, पार्षद बिल्लू सैनी, पार्षद राजेश लाडी, बाली सल्लां, जरनैल सिंह, रूप लाल, पंकज सचदेवा, जगदीश सैनी, राजिंदर सिंह औजला, अमृतपाल ओहड़पुर, किशन कुमार बिट्टू, सरपंच हरभजन सिंह, सरपंच बलबीर सिंह कंधाला शेखां, डिम्पा मिआनी, मस्तान सिंह मुल्तानी, बिक्रमजीत सिंह दबूरजी, नरिंदर थापर, नम्बरदार तेज कौर, जगजीवन जग्गी, किशनलाल वैद, सुखराज सिद्धु, गुरमुख सिंह नामधारी, सरपंच गुरबक्श सिंह, सरपंच काबल सिंह, मेवा सिंह, जरनैल सिंह, सरपंच बलविंदर सिंह निक्का, जतिंदरपाल सिंह हरसिपिंड, हरमेश बसी जलाल, सुक्खा रड़ा, शरणजीत सिंह, सेठ राम सेठी, अवतार सिंह बल्ड़ा, कुलदीप सिंह बब्बु, महावीर सिंह, सरपंच अमरीक सिंह, जसवंत कौर गिलजियां, बलजीत कौर, पार्षद नरिंदर कौर, बलजिंदर कौर, गुरवीर रिंकू, सरपंच हरजिंदर सिंह ठाकरी इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here