किक बॉक्सिंग के स्वर्ण पदक विजेता सुशांत व दीक्षा की दसवीं तक नि:शुल्क पढ़ाई की घोषणा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। वैद क्रॉसफिट मार्शल आर्ट क्लब अहियापुर की ओर से अमृतसर में हुई 64वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में किक बॉक्सिंग मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले क्लब से संबंधित होनहार खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। आठवीं क्लास के खिलाड़ी सुशांत तथा सातवीं क्लास की होनहार छात्रा दीक्षा ने किक बॉक्सिंग 28 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर क्लब तथा जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

Advertisements

इस सम्मान समारोह में प्रबंधक गगन वैद ने राष्ट्रीय मुकाबले में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दोनों होनहार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य प्रबंधक गगन वैद ने घोषणा करते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रीय स्तरीय खिलाडिय़ों को खेल तथा तथा शिक्षा के लिए दसवीं तक की पढ़ाई का खर्चा वैद क्रासफिट करेगा।

इस दौरान एडवोकेट राममूर्ति वैद, ओमकार वैद, पार्षद राकेश बिट्टु, बलराज महिंद्रू तथा आशू, वैद पुष्पिंदर गोल्डी, किरणदीप कौर, मीनू फुल्ल, रिंकू भाटिया, भरत तलवाड़, प्रदीप कुमार, बिमल अरोड़ा, अश्विनी बंटी, दीपक सोंधी, आशू वैद, मोहन वैद, चेतन सोंधी, हरमीत वड़ैच, सुशांत, आशा अरोड़ा, नेहा वैद, मीना वैद, लवली सोंधी, मीना सोंधी, हीरा सैनी, जस्सा शहबाजपुर, दिवांशु इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here