कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने किया सीवरेज कार्य का शुभारंभ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:गुरजीत सोनू। भंगी पुल के पास सीवरेज पाईप डालनें के कार्य शुरू हो गया जिसका शुभारंभ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने अपने कर कमलों से किया। इस मौके पर पत्रकारों के बीतचीत दौरान सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि इसकी अनुमानित लागत 3 करोड़ 7 लाख रुपए है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए ऐसे कार्य को पहल के आधार पर किया जा रहा है। इस अवसर पर सीवरेज बोर्ड के एक्सियन अशीष राय, एस.डी.ओ. रविंदर सिंह, सतनाम सिंह, जे.ई. सुशील कुमार बांसल, जसप्रीत सिंह ने बताया कि यह कार्य तकरीबन 6 माह में पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि शहर में किसी भी कार्य के लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर कर्मबीर बाली, पार्षद कमलजीत कम्मा, सरवन सिंह, कुलविंदर सिंह हुंदल, ध्यान चंद, नगर निगम के हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here