खेलों से युवाओं में होता है सकारात्मक गुणों का संचार: ठाकुर लक्की सिंह

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। गांव जनौड़ी में करवाए जा रहे बैसाखी मेले के दौरान प्रबंधकों की तरफ से बालीबाल टूर्नामैंट करवाया गया। इस मौके पर श्री करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर लक्की सिंह ने विशेष तौर से पहुंचकर मैच का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजक समिति को टूर्नामैंट की बधाई दी। ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को नशों व अन्य बुराईयों से बचाने के साथ-साथ उनमें लूडरशिप, अनुशासन एवं सकारात्मक गुण भरने के लिए खेल बहुत ही सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि जनौड़ी जोकि होशियारपुर का ऐतिहासिक गांव है में ऐसे आयोजन पूरे जिले को ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश में एक संदेश देते हैं कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है और बच्चों एवं युवाओं को किसी न किसी खेल के साथ जरुर जुडऩा चाहिए।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नितिन सैनी, भवानी ठाकुर, जौली शर्मा, सोनू ठाकुर, डिम्पी ठाकुर, साहिल ठाकुर, विक्की डडवाल, बोबी डडवाल, काकू डडवाल, अजय ठाकुर, रिशी ठाकुर, अभिषेक धीमान एवं बबली सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here