गढ़ी बूहा में गली पर बना पुल बना चर्चा का विषय, निगम ने जारी किया नोटिस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर में एक नई तरह का ही रिवाज चल पड़ा है। एक तरफ जहां शहर में दुकानों के आगे पार्किंग स्थल पर रेहडिय़ां लगाने का नया रिवाज चल पड़ा है वहीं शहर के भीतर कुछेक धार्मिक स्थानों द्वारा गलियां छते जाने की चर्चा छिड़ गई है। बहादुरपुर एवं मोहल्ला शेखां में स्थित धार्मिक स्थल द्वारा काफी समय पहले गली छत कर उस पर लेंटर डालकर इमारत खड़ी कर दी गई वहीं अब कनक मंडी चौक के समीप गढ़ी बूहा में एक धार्मिक स्थान के समक्ष गली पर बना लोहे का पुल चर्चाओं में है। पुल के द्वारा एक इमारत को गली की दूसरी तरफ स्थित इमारत को आपस में जोडक़र सभी नियमों को छीक्के पर टांग दिया गया है। लोहे के बने इस पुल को फ्लैक्स बोर्ड लगाकर इस तरह से कवर कर दिया गया है कि एक नजर में देखने से पता ही नहीं चलता कि गली के आमने-सामने स्थित दो इमारतों को पुल के माध्यम से जोड़ दिया गया होगा। परन्तु जब उसके नीचे से गुजरा जाए तो पता चलता है कि क्या गोल-माल है। धार्मिक संस्था के प्रबंधकों द्वारा किया गया यह कार्य शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisements

इस संबंध में बात करने पर नगर निगम के सहायक कमिशनर संदीप तिवारी ने कहा कि शहर में कहां-कहां गली को छत लिया गया है की जानकारी उन्हें नहीं है, मगर गढ़ी बूहा में हुआ यह मामला नगर निगम कमिशनर एवं उनके ध्यान में आया है। उन्होंने बताया कि निगम कमिशनर ने इस संबंधी संबंधित संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं कि इसे तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में नियमों के विपरीत कार्य करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here