गाँव बाहोवाल के अकाली बसपा नेता अविनाश कुमार कांग्रेस में शामिल

dr.raj

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: पुष्पिंदर। गाँव बाहोवाल के 8 बसपा अकाली नेताओं ने अपने परिवारों सहित डा. राजकुमार विधायक चब्बेवाल से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा है। चब्बेवाल कांग्रेस प्रधान डा. जतिन्दर कुमार के नेतृत्व में जो कांग्रेस में शामिल हुए सुखविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, परमजीत, करमजीत, नरिंदर पाल बैंस, मनजीत सिंह, बलजिन्दर सिंह पहले अकाली दल के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि गत कुछ समय पहले ऐसी घटनाएं घटी है जिसके साथ अकाली पार्टी से उनका विश्वास उठ गया है। बरगाड़ी कांड, सीनियर नेताओं का पार्टी छोडऩा और भाजपा केंद्र सरकार से किसानों की कर्ज माफी के लिए कोई मदद न लाना अकाली दल की बड़ी नाकामियां हैं। अविनाश कुमार जोकि बसपा के समर्थक रहे थे, उन्होंने बसपा को नकारते हुए कहा कि पंजाब में इसका कोई अस्तित्व नहीं रह गया है।

Advertisements

उन्होंने यह भी कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा दलितों की भलाई के लिए किये जा रहे प्रयासों से प्रभावित होने के कारण भी उन्होंने बसपा छोड़ कर कांग्रेस में आना ठीक समझा। इस मौके पर दलजीत सिंह सहोता, शिवरंजन सिंह रोमी, गिल्ल साहिब, साबका सरपंच सुरज सिंह, सौरव सिंह, करनैल सिंह, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, महेन्दर सिंह चक्की, भगीरथ सिंह, हंस राज, गोबिन्दर आदि सबने एकजुटता में डा. राज की प्रशंसा की जिनकी इमानदारी, जनता के लिए सेवा-भाव और हलके के विकास के लिए पार्टीबाजी से उपर उठ कर काम करने की भावना से प्रेरित होकर वह डा. राज को समर्थन देते हुए कांग्रेस के साथ जुड़े हैं। डा. जतिंदर कुमार ने इन साथियों का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनका साथ हमेशा गाँव बाहोवाल के साथ है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि डा. राज के लिए बाहोवाल और चब्बेवाल के साथ सभी गांवों का विकास उनकी पहल है और अब होशियारपुर लोकसभा हलके के हर गांव व शहर निवासियों की सेवा के लिए वह हर बनता प्रयास करने के लिए वचनबद्ध और यत्नशील हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here