गांव जनौड़ी: 14 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा संत समागम

logo latest

हरियाना/जनौड़ी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी में बैसाखी के उपलक्ष्य में संत सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन मंदिर कमेटी के चेयरमैन अशोक डडवाल ने ज्योति प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा। आकाशदीप शर्मा भानोवाल वालों ने श्रीमद्भागवत गीता से प्रसंग उठाते हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।

Advertisements

उन्होंने कदी साडी गली विच्च आओ नंद देआ लाडलेआ एवं हम बेकसों का कौन है सहारा तेरे वगैर गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया । उन्होंने वक्ता एवं श्रोता के गुणों का वर्णन किया । राकेश शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल को रास लीला एवं 13 अप्रैल को बाबा जी का जागरण होगा। 14 अप्रैल को सुबह हवन यज्ञ के बाद अटूट लंगर लगाया जाएगा। इस मौके पर प्रधान रूप सिंह, सचिव नरेंद्र शर्मा, लखन लाल, सुखबीर सिंह, अजमेर सिंह, रमेश सिंह, कुलदीप सिंह, वरुण, जगदीश राम, राकेश शर्मा, राकेश दत्त ,मस्त राम एवं अन्य भक्त उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here