गांव नंदन में सफेदे के पेड़़ों को लगी आग, भारी नुकसान होने से टला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गांव नंदन में रविवार बाद दोपहर अचानक सैकड़ों की संख्या में लगे सफेदे के पेड़ों को आग लगने से पेड़ झुलस गए। जानकारी के अनुसार गांव नंदन में अचानक सफेदे के पेड़ों को आग लग गई। जिसे गांव के लोग कड़ी मुश्किल से आग पर काबू कर रहे थे तो इसी दौरान सूचना मिलते ही होशियारपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ी ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसमान में छाए धूएं की गुबार देख खेतों में काम कर रहे किसानों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना से सफेदों के पेड़़ों के साथ-साथ खेतों में गेंहू की कच्ची फसल को भी नुक्सान हुआ।

Advertisements

गांव नंदन के पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह ने बताया कि गांव के बाहर गुरबचन सिंह के सफेदे के पेड़ों में आग लग गई। आग जिस तरह कहर बरपा रही थी उससे काफी नुकसान हो सकता था। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग उसके सफेदों की तरफ भी भडक़ रही है। भगवान का शुकर है कि फोन करने के चंद मिटनों में ही फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया और लोगों को आग से होने वाले नुकसान से बचा लिया। आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं लग सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here