गांव फुगलाणा में लोगों को किया डेंगू के प्रति जागरूक

होशियारपुर, मेहटियाणा (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डाक्टर रेणू सूद के निर्देशानुसार और सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. संदीप खरबंदा की अध्यक्षता में डेंगू दिवस रूरल अस्पताल फुगलाणा में मनाया गया। जिसमें डेंगू बुखार बारे लोगों को जागरुक किया गया। इसमें शामिल टीम राज कुमार हैल्थ इंस्पैक्टर, कुलविंदर लाल हैल्थ वर्कर, बलवीर सिंह, रजेश कुमार, डा. शिवानी, शमिंदर सन्निया, स्टाफ नर्स व जसबीर लैबोटरी टैक्नीशियन आदि शामिल हुए।
डेंगू बुखार एक एडिज नाम के मच्छर के काटने से होता है। यह दिन के समय काटता है। उन्होंने लोगों को घरों के आस-पास सफाई रखने के बारे में भी कहा। डेंगू मच्छर साफ व खड़े पानी में फैलता है। इसके लक्षण ठंड लगकर बुखार होना, कमजोरी महसूस होना, सैल कम होना और ज्यादा सैल कम होने की सूरत में मुंह, कान, नाक में खून आदि आने लगना।

Advertisements

इसके बचाव में सबसे पहले आस-पास पानी न खड़ा होने दिया जाए। उन्होंने बताया कि घर, गमले, पानी की टैंकी को सप्ताह में एक दिन साफ जरुर करे, बुखार होने पर अपने नजदीक सरकारी अस्पताल जाकर खून की जांच करवाए, इसमें कोई भी दवाई न खाए। डेंगू बुखार का इलाज सरकारी अस्पतालों में फ्री है। इस मौके पर पहुंचे चीफ आर्मी के मैंबर बलवीरपाल फुगलाणा निवासी पंडोरी कद ने डेंगू के मच्छर को छोटा डेंगू बड़ा खतरा बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here