गांव भम्बोताड़: पंचायत की भूमि पर कबाड़ रखने पर पंचायत व लोगों ने जताया रोष, जगह खाली करने की दी चेतावनी

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। तलवाड़ा ब्लाक के गांव भम्बोताड़ के तहत दूसरी पंचायत जिसे भाम्बोतपत्ती हार पंचायत कहा जाता है के लोगों ने सरपंच कुलदीप कुमार तथा अन्य गणमान्य लोगों के साथ गांव की जल सप्लाई योजना के निकट एक आदमी द्वारा कबाड़ जमा करके रखने के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि यह भूमि पंचायत की है तथा पास में जल सप्लाई योजना भी है। जिस कारण गंदगी के साथ पीने का पानी के दूषित होने का खतरा बना रहता है।

Advertisements

इस प्रदर्शन में गांव के सरपंच कुलदीप कुमार ने भी भाग लिया तथा कबाड़ी को अपना सामान तुरंत हटाने की चेतावनी दी। सरपंच का कहना है कि उन्होंने जल सप्लाई विभाग को पत्र लिख कर ककार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कबाड़ रखने वाले भाग सिंह को भी चेतावनी पत्र देकर पंचायत की कब्जाई भूमि से अपना कबाड़ तुरंत हटाने के लिए कहा। पंचायत ने कहा कि अगर जल्दी पंचायती भूमि खाली न की गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here