गुरप्रीत टोनी बने ऑल इंडिया विरोधी फ्रंट के शहरी प्रधान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। कल 21 मार्च को आल इंडिया अत्याचार विरोधी फ्रंट की तरफ से होशियारपुर विधान सभा हल्के के गाँव छोटा बजवाड़ा में नौजवान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। इस मौके पर ऑल इंडिया अत्याचार विरोधी फ्रंट के चेयरमैन भगवान सिंह चौहान, पंजाब प्रधान गुरलाल भाला व उनकी टीम के मैंबर भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। मीटिंग को संबोधन करते हुए फ्रंट के चेयरमैन भगवान सिंह चौहान ने नौजवानों में एक नया जोश भरा। इस मौके श्री चौहान ने कहा कि आज़ादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी अलग- अलग बनीं सरकारों ने लोगों को गलियों, नालियों, सडक़ों और छप्पड़ों में ही उलझायआ हुआ है।

Advertisements

श्री चौहान ने कहा कि चाहे यह फ्रंट गैर-राजनीतिक है परंतु लोगों के छोटे-बड़े मसलों को लेकर समाज को जागरूक करने के लिए हमेशा यत्न करता रहेगा। इस मौके पंजाब प्रधान गुरलाल भाला ने अपने संबोधन में कहा कि फ्रंट की तरफ से पंजाब के सभी जिलों और गाँवों में इकाईयों का गठन किया जा रहा है। इस मीटिंग का संचालन नए चुने जि़ला प्रधान लक्की चंदन ने किया। इस मीटिंग के दौरान गुरप्रीत सिंह टोनी को शहरी प्रधान नियुक्त किया गया। संजय कुमार, अमर कुमार, दीपक, राजन, कुलदीप बजवाड़ा, कमल दर्दी व गाँव की पंचायत सहित सैंकड़ों नौजवान तथा बुज़ुर्ग आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here