चुनाव अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को दिए चुनावी तैयारियों के निर्देश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला चुनाव अधिकारी-कम- जिलाधीश ईशा कालिया ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि चुनाव तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव तैयारियां यकीनी बनाईं जाए, ताकि लोक सभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जा सके। वे बैठक के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इस मौके अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) -कम -अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन और अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) अमृत सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisements

जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि लोक सभा चुनाव संबंधी 19 मई को मतदान होगा और पोल डे के सभी प्रबंध चुनाव आयोग की हिदायतें के अनुसार मुकम्मल कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टाफ की पहली रैंडेमाईजेशन हो चुकी है, इस लिए रिहर्सलों के दौरान पोलिंग स्टाफ को हर पहलू से परिचित करवाया जाए ताकि मतदान बिल्कुल पारदर्शी तरीके से करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि ई.वी.एम और वी.वी.पी.ए.टी मशीनों का रख रखाव और पोल-डे के दौरान वोट प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद मशीनों को सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच सुरक्षित स्ट्रांग रूमों में पहुंचाया जाए।

ईशा कालिया ने ए.आर.ओज की ओर से की जा रही चुनाव तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि जहां तैयारियों में कोई कमी न रहे, वहीं स्वीप के अंतर्गत गतिविधियां भी और तेज की जाए, ताकि वोटर जागरुकता का संदेश घर -घर पहुंचाया जा सके। उन्होंने 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु के नौजवानों, दिव्यांगजनों और वोट बनाने से अभी तक वंचित अन्य व्यक्तियों को पहल के आधार पर वोट बनवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने के अलावा बिना किसी डर और भय के वोट के अधिकार का प्रयोग भी किया जाए।

इससे पहले ए.डी.सी अमृत सिंह की ओर से ए.आर.ओज को पोल डे मैनेजमेंट संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। इस मौके पर एस.डी.एम. -कम -सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुकेरियां आदित्या उप्पल, आई.ए.एस. गौतम जैन, एस.डी.एम. -कम -सहायक रिटर्निंग अधिकारी होशियारपुर अमित सरीन, एस.डी.एम. -कम -सहायक रिटर्निंग अधिकारी दसूहा ज्योति बाला, एस.डी.एम. -कम -सहायक रिटर्निंग अधिकारी गढ़शंकर हरबंस सिंह, सहायक कमिश्नर (सामान्य) अमित महाजन, ए.ई.टी.सी. -कम -सहायक रिटर्निंग अधिकारी चब्बेवाल अवतार सिंह कंग, सचिव आर.टी.ए. -कम -सहायक रिटर्निंग अधिकारी करन सिंह, डी.डी.पी.ओ -कम -सहायक रिटर्निंग अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, तहसीलदार चुनाव करनैल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here