जिला कांग्रेस में राजपूत बिरादरी को उचित स्थान दिया जाए: अश्विनी ठाकुर जंगली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिस प्रकार पंजाब सरकार ने विधानसभा में राणा के.पी. को स्पीकर बनाकर राजपूत बिरादरी का मान बढ़ाया है उसी प्रकार जिला कांग्रेस कमेटी में भी राजपूत बिरादरी को उचित स्थान दिया जाए। अगर जिला कांग्रेस ऐसा नहीं करती तो राजपूत बिरादरी कांग्रेस का बायकाट करने से परहेज नहीं करेगी। उक्त विचार श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला युवा अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर जंगली ने जिला प्रधान ठाकुर लक्की सिंह की अगुवाई में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। अश्विनी ठाकुर जंगली ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र मं राजपूत बिरादरी की डेढ लाख से अधिक वोट है तथा ऐसे में बिरादरी की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी में भी राजपूत बिरादरी से जुड़े नेताओं को अहम पदों से नवाजा जाना चाहिए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में बिरादरी रोष मुक्त होकर पार्टी के साथ खड़ी हो।

Advertisements

इस अवसर पर ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि जिला भाजपा द्वारा राजपूत बिरादरी के नेताओं को पार्टी में मान सम्मान दिया है तो करणी सेना ने सभी का सम्मान किया था। इसी प्रकार अगर कांग्रेस राजपूत बिरादरी का मान सम्मान बरकरार रखती है तो करणी सेना उनका भी उसी प्रकार सम्मान करेगी, क्योंकि करण ीसेना एक गैर राजनीतिक संगठन है तथा धर्म, बिरादरी एवं समाज के लिए कार्य करना ही इसका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आला पदाधिकारियों से अपील की कि वे राजपूत बिरादरी को बनता मान सम्मान देने के लिए जिला स्तर पर निर्देश जारी करें। इस अवसर पर टोनी ठाकुर, हरमेश राजपूत, संजीव राजपूत, विजय मोहन, विनय ठाकुर, गोलू ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, बब्बू ठाकुर, मोंटी ठाकुर, संजीव ठाकुर, डिम्पी ठाकुर, चैरी ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here