डा. नंदा ने की लोकसभा चुनाव कैंपेन कमेटी की घोषणा, सुमेश सोनी मीडिया इंचार्ज नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधान सुनील जाखड़ के निर्देशों पर लोकसभा चुनावों के संबंध में जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा ने लोकसभा चुनाव कैंपेन कमेटी की घोषणा की। इस संबंधी जानकारी देते हुए डा. नंदा ने बताया कि लोकसभा चुनाव कैंपेन कमेटी में होशियारपुर से रजनीश टंडन, एडवोकेट राकेश मरवाहा, कुलदीप अरोड़ा, कैप्टन कर्मचंद, नवप्रीत रैहल, कर्मवीर बाली, बिल्ला दिलावर, खिरायती लाल कतना, ध्यान चंद ध्याना, मनमोहन सिंह कपूर, सुरिंदर सिद्धू, कुलविंदर हुंदल, डा. कुलदीप सिंग, नवीन जैरथ, अवतार चंद नंबरदार, सुनीश जैन, कृष्णा सैनी, तरनजीत कौर सेठी प्रधान महिला कांग्रेस, सरवन सिंह, पंडित ओंकार नाथ व रमन कपूर को शामिल किया गया है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सुमेश सोनी को मीडिया इंचार्ज इलैक्शन कंपेन कमेटी नियुक्त किया गया है तथा समस्त ब्लाक अध्यक्ष भी इस कमेटी के सदस्य होंगे। इसी प्रकार कमेटी में मुकेरियां से गुरदयाल सिंघ, जयदीप सिंह, कुलभूषण सोहल, रमेश कुमार , रवजोत सिंह कुक्कू, नरिंदर कुमार पप्पी, सभ्य सांची एडवोकेट गुलशन राय, सतवीर सिंह, राजवीर सिंह, अशोक कुमार व मंदीप सिंह। गढ़शंकर से राणा जगमोहन सिंह, हरवेज सैनी, अश्विनि नंबरदार , गुरविंदर कौर, कुलविंदर बिट्टू, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह व हरजिंदर सिंह। चब्बेवाल से गुरजीत सिंह, डा. विपिन, दिलराज सिंह, गुरमेल सिंह, जसपाल सिंह, मेजर सिंह व सुखविंदर सिंह सोढ़ी।

टांडा से हरविंदर पाल सिंह, सतपाल सिंह, लखवीर सिंह लक्खी, मास्टर नरिंदर सिंह,मदन लाल, कैप्टन रंजीत सिंह, दर्शन सिंह, सुखविंदर कौर, बलवीर सिंह, दमनदीप सिंह, राज कुमार, गुरप्रीत सिंह गोल्डी व मास्टर कुलवंत सिंह।

दसूहा से जगदीश सिंह सोही, कर्नल राजविंदर सिंह, कैप्टन जोगिंदर सिंह, कैप्टन ओंकार सिंह, कैप्टन केवल सिंह, राम प्रकाश शर्मा, बाल कृष्ण मेहता, बिशन दास, केवल कृष्ण बिट्टी व गुरजीत पाल सिंह।

शामचौरासी से मास्टर हरप्रेम, गुरविंदर सिंह सैनी, जसपाल सिंह पडौरी, विष्णु तिवारी, चंद्र मोहन मिश्रा, ठाकुर मनोहर सिंह, गोपी हरियाना, इंद्र सिंह, कमल ताजोवाल व सनी थियाड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने सभी कमेटी सदस्यों से आह्वान किया कि वे मिशन 2019 के लिए पूरी तरह से मैदान में डट जाएं ताकि कांग्रेस पार्टी की जीत और भी पक्की हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here