डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से ही जम्मू-कश्मीर आज भारत का अभिन्न अंग: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा होशियारपुर की तरफ से डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए जिला भाजपा कार्यालय, शास्त्री मार्किट में एक समारोह आयजित किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेश कुमरा ने बताया कि जिला अध्यक्ष डा. रमन घई की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी भाजपाई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश व पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना होगा।

Advertisements

डा. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर भेंट किए श्रद्धासुमन

उन्होंने कहा कि आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत की बदौलत ही जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं तथा हम सभी देशवासी सदैव डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए दिए गए उनके बलिदान के लिए ऋणि रहेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. घई ने कार्यकर्ताओं को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान भारत माता के सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर खड़ा किया है तथा हम सभी को उनकी की गई इन कुर्बानियों से प्रेरणा लेकर भारत माता के लिए तन-मन-धन से सदैव समर्पित होकर तैयार रहना होगा।

इस मौके पर जिला भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्बजीत कौर, महामंत्री एडवोकेट डी.एस. बागी, जिला भाजपा बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष महिंदरपाल धीमान, प्रमोद शर्मा आदि नेताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके जीवन संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सेठी, संजीव पचनंगला, सचिव डा. राज कुमार सैनी, एस.एम. सिद्धू, दीपक प्रभाकर, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, नरिंदर कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित सूद हनी, डा. वशिष्ट कुमार, एस.सी. मोर्चा महामंत्री जोगिंदर सिंह, के अलावा भाजपा नेता चमन लाल जोशी, हरमेश लाल, डा. पंकज शर्मा, चेतन सूद, समरदीप सिंह, यशु जैन, पवन शर्मा, गुरमिंदर कौर, जगदीप सोहल, मनोज माटा, नरेश कोच, तेजिंदर सिंह, गगन सैनी, गुरप्रीत धाम, सन्नी सैनी, आलोक, मनप्रीत संधू, नितिश कुमार, दीपक रॉकसी, मनी, जसवीर सिंह, गगनदीप सिंह, मनप्रीत कटारिया, निशू आदि कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here