डिप्स स्कूल मैनेजमेंट को फंड में कटौती संबंधी अभिभावकों ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

logo latest

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। हरियाना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर स्थित डिप्स स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल द्वारा पेश आने वाली कई समस्याओं व मांगों संबंधी प्रिंसिपल को इसके सार्थक हल के लिए ज्ञापन सौंपा। छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल मैनेजिंग कमेटी के कुछ मसलों पर आपत्ति थी। स्कूल प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा के द्वारा मैनेजिंग कमेटी को अपनी समस्याओं को हल करने संबंधी अवगत करवाया है।

Advertisements

उनकी मांगों में जिसमें वार्षिक फंड कम करने, ट्रांसपोर्ट की फीस कम करने, यूनिफार्म की क्वालिट बेहतर करने व रेट जायज करने, छुट्टियों में फीस न लेने, सभी सेक्शन की स्टडी बराबर करने, स्कूल डायरी फ्री में देने, स्मार्ट क्लास जो उपलब्ध नहीं है की फीस न लेने व ए.सी. जो मात्र 2 महीने चलाया जाता है, जबकी फीस सारा साल ली जाती है को भी जायज तौर पर लागू करने व दो भाई-बहनों में एक की फीस आधी करने संबंधी मांगे सामने रखी गई।

प्रिंसिपल ने भी भरोसा दिलाया कि उक्त सभी मांगे मैनेजमेंट के समक्ष रखी जाएगी व 10 दिनों के भीतर इसका फैसला भी अभिभावकों के समक्ष आ जाएगा। इस अवसर पर  संदीप कुमार, मलकीत सिंह, जसपाल, रेखा, काजल, चंदनवीर, राधिका, कुलदीप, किरण, लखवीर, राकेश कुमार, अमनदीप, इंदरजीत, अमृत, पुष्कर, सुनील वर्मा, रणजीत, बलविंदर, अशोक सहित अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here