दलितों तथा अन्य पिछड़े वर्गों के होंगे 125 करोड़ रुपये के कर्ज माफ: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी द्वारा एस.सी./बी.सी. वर्गों के 125 करोड़ रुपये के कारपोरेशन के कर्जे माफ किए जाने की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कैप्टन साहिब ने फिर अपना दलित पक्षीय रुख जाहिर किया है। इस कर्जा माफी के पहले पड़ाव में 14260 अनुसूचित जातियों एवं 1630 पिछड़ी श्रेणियों के कर्जदारों के 50-50 हजार रुपये के कर्जे माफ किए जाएंगे। डा. राज ने इसे दलित वर्ग के लिए एक बड़ी राहत बताया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस एस.सी. डिपार्टमैंट के चेयरमैन के तौर पर डा. राज कुमार ने जालंधर में जिला चेयरमैन के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने 14 अप्रैल को जालंधर में अंबेडकर जयंती पर राज्य स्तरीय समागम की तैयारियों सबंधी विचार विमर्श किया। डा. राज ने कल चंडीगढ़ में लोक भलाई मंत्री साधू सिंह धर्मसोत की अगुवाई में अंबेडकर जयंती समारोह कमेटी की बैठक में भाग लिया। इस बैठक में बतौर कमेटी सदस्य कैबिनेटमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, अरुणा चौधरी, विधायक डा. राज कुमार तथा कुलदीप सिंह वैद शामिल हुए।

Advertisements

कैप्टन साहिब का एक और दलित पक्षीय प्रशंसा योग्य कदम

इस कमेटी ने बैठक में हुई चर्चा एवं फैसलों संबंधी मुख्यमंत्री के साथ गोष्ठी करके उन्हें इस संबंधी अवगत करवाया। इस दौरान डा. राज ने कहा कि कैप्टन साहिब के साथ फिर एस.सी./एस.टी. सबप्लान एक्ट तथा हाई-वे पर रोष प्रदर्शन संबंधी पर्चे रद्द करने संबंधी बातचीत की। जिस पर कैप्टन साहिब ने सकारात्मक रुख जाहिर करते हुए हामी भरी। डा. राज ने इस सब के लिए कैप्टन साहिब की प्रशंसा करते हुए बताया कि नीले कार्डों की प्रमाणिकता भी 29 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद कार्ड धारक इसके लिए अपने संबंधित डिपो या उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here