दिल्ली ओपन कराटे चैंपियनशिप में बॉबी शर्मा, दिव्यांशी और रोहित ने जीते पदक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जगमोहन्स इंस्टीच्यूट ऑफ ट्रैडिशनल कराटे की अंर्तराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी बॉबी शर्मा और दिव्यांशी जोशी ने दिल्ली में आयोजित दिल्ली ओपन आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में अपने आयु और भार वर्ग में कुमिते (फाईट) मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मैडल जीता। जगमोहन्स इंस्टीच्यूट ऑफ ट्रैडिशनल कराटे (जे.आई.टी.के.) के चीफ कराटे कोच शिहान जगमोहन विज, फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट के अनुसार टीम में शामिल सरस्वती पब्लिक स्कूल, नारायण नगर के रोहित कुमार ने अपनी पहली प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सैमीफाईनल तक अपने सभी मुकाबले जीतकर कांस्य पदक जीतने का गौरव हासिल किया। जबकि टीम में शामिल वरिष्ठ खिलाड़ी दीपिका जोशी ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए क्वाटर फाईनल तक सफर तय किया।

Advertisements

खिलाडिय़ों के होशियारपुर वापिस लौटने पर आज जे.आई.टी.के. डौजों में सोनालीका इंटरनैशनल ट्रैक्टरस लिमिटेड के सी.आर.एस. विभाग के अश्विनी शर्मा ने विशेष रुप से सम्मानित किया। इस अवसर पर परमिंदर सिंह, सोनू जोशी, राखी जोशी, सुमंत जी, शांति शर्मा व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

कराटेकाज (कराटे खिलाड़ी) को संबोधित करते हुए अश्विनी शर्मा ने होशियारपुर में कराटे खेल को लोकप्रिय करने के लिए अंर्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कराटे कोच सैनसाई जगमोहन विज की सराहना की और उम्मीद जताई की टीम जे.आई.टी.के. के कराटे खिलाड़ी अपनी सफलता में निरंतरता बनाते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here