दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग देने के लिए लगाए कैंप में 250 लोगों की हुई शिनाख्त: वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के निर्देशों पर होशियारपुर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु एक जांच कैंप लगाया। डी.ए.वी. स्कूल के प्रांगण में लगाए गए इस कैंप में करीब 250 लोगों की शिनाख्त की गई, जिन्हें सरकार की तरफ से जल्द ही अंग लगाए जाएंगे।

Advertisements

 भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के निर्देशों पर लगाया गया कैंप

इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री सांपला के राजनीतिक सचिव भारत भूषण वर्मा ने बताया कि यह कैंप आर्टिफिशियल लिंबस मैन्यूफैक्चरिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया(अलिमको) की तरफ से लगाया गया था तथा इसमें जिला प्रशासन की टीम द्वारा विशेष सहयोग किया गया। सुबह 9 से सायं 4 बजे तक चले इस कैंप में ब्लाक होशियारपुर-1, होशियारपुर-2 व भूंगा ब्लाक के जरुरतमंद करीब 250 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग देने संबंधी उनका आंकलन किया गया।

आर्टिफिशियल लिंबस मैन्यूफैक्चरिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया(अलिमको) ने किया दिव्यांगजनों का आंकलन

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की तरफ से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग देने के साथ-साथ उन्हें अन्य सहूलतें प्रदान करने हेतु विशेष योजनाएं चलाकर उनतक पहुंचाई जा रही हैं। जिसके तहत यह कैंप बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं ताकि दिव्यांगजन भी आम जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि श्री सांपला द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का समय-समय पर मूल्यांकन किया जाता है तथा जो भी कमियां सामने आती हैं उन्हें सरकार के समक्ष उठाकर उन्हें दूर करवाया जा रहा है। इस मौके पर साहिल सांपला, विजय अग्रवाल, रोहित सूद हनी, संदीप सैनी, डी.एस. बागी, दिलबाग सिंह सिद्धू, सुरिंदर कौर, राजिंदर राणा, ठाकुर मक्खन सिंह, ठाकुर सुलखन सिंह जग्गी, निर्मल सिंह सैनी, जरनैल सिंह धीर, सौरव भोपाल, हरजिंदर डांडिया, आनंद अग्रवाल, राहुल, विवेक सैनी गोल्डी, सूरज शर्मा, चंचल वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here