धार्मिक व हिंदू संगठनों की बंद की काल पर मिला पूर्ण सर्मथन, शांतिपूर्वक रहा बंद

होशियारपुर/गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर में पार्षद पवन कुमार उर्फ पम्मी द्वारा ब्हटसएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद शहर में पैदा हुआ तनाव अभी थमता हुया दिखाई नहीं दिया। हालांकि आज शहर में हिंदू व धार्मिक संगठनों दुारा माता की उस्तुति करते हुए शांतिपूर्ण मार्च शहर में करने के बाद माहौल का तनाव कम करने की कोशिश की। इस दौरान धार्मिक व हिंदू संगठनों के आहावान पर शहर की दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान 98 प्रतिशत बंद रहे।

Advertisements

गढ़शंकर शहर में माता शतीला मंदिर में सुबह 10 बजे सैकड़ों की तादाद में लोग एकत्रित हुए। जिसमें भारी संख्यां में महिलाएं भी शामिल हुई। जिन्होंने मंदिर में माथा टेका और शहर में शांतिपूर्ण मार्च निकालने के लिए इजाजत मांगते हुए शांति से संपूर्ण करने की दुआ मांगी। जिसके बाद माता दुर्गा के जयघोष लगाते हुए सभी ने शहर में रोष मार्च किया और वापिस माता शीतला मंदिर में जाकर माथा टेका कर मार्च समाप्त कर किया। इससे पहले मार्च दौरान सभी बंगा रोड़ पर स्थित गांधी पार्क में एकत्रित हुए और वहां महिलाओं ने संकीतर्न किया। इस दौरान विकरांत रणदेव ने कहा कि कुछ लोग शहर में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है।

हमारे साथ आज भी सभी जातियों व धर्मो के लोग चल रहे है। माता दुर्गा को सभी जातियों के लोग माथा टेकते है। माता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालना गल्त काम है। बार एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज कृपाल ने कहा कि गढ़शंकर में एक ऐसा पार्षद है। जो हमेशा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करता है। इससे पहले भी हमारे एक पार्षद पर इसने कातलाना हमला किया था। इस बार भी जिस पार्षद ने माता दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली उसके बचाने के लिए यह मनगढ़त और झूठा उसी पार्षद ने एससीएसटी एक्ट तहत मामला दर्ज करवाया है।

जिस डीएसपी ने यह गल्त मामला दर्ज किया उसे तुरंत मुअत्तल किया जाए और मामला रद्द किया जाए। इस अवसर पर एडवोकेट पंकज कृपाल के ईलावा ठेकेदार कुलभूषण शैरी, नगर कौंसिल अध्यक्ष रजिंदर सिंह शूका, पार्षद नीलम रणदेव, पार्षद राम प्रसाद, मनी लंब, अशोक पराशर, ललित शारदा, मुकेश कुमार, दीपक, अजय अग्निहोत्री, विनय शर्मा, सोनू आढ़ती, बलजिंदर सिंह, हरजीत सिंह, अमरजीत तनेजा, रोहित चोपड़ा, राजू, हरमेश कंग, सरपंच जतिंदर ज्योति, ओम लता, पिंकी शौरी, अनीता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here